अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया
जिले के रानी सकरपुरा पंचायत को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये युवाओं की एक टीम ने जन जागरूकता के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिये अति आवश्यक चीजें भी मुहैया कराने की छोटी सी कोशिश की है। युवा टीम का नेतृत्व कर रहे वंदन पाठक ने बताया कि आप ख़ुद को सुरक्षित रखकर देश की सुरक्षा कर सकते हैं। इसके लिये ज्यादा कुछ नहीं बस अपने आप को घर में कैद कर लीजिये। साथ ही आप अपने हाथों की सफ़ाई कुछ देर के अंतराल पर करते रहें। वेवजह शरीर के अंगों खासकर मुँह, नाक और आँख को नहीं छुएँ। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें। बाहर से आये हुए लोगों से दूरी बनायें रखें तथा इसकी सूचना जिला-प्रशासन को दें।
वहीं टीम के सदस्य अमन पाठक ने बताया कि लोगों को आवश्यक सामान से बाँटने के साथ-साथ जागरूक करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोरोना हारेगा औऱ भारत जीतेगा। मौके पर युवा सदस्य दिग्विजय जरूरतमंदों तक अति आवश्यक चीजें वितरित करने का कार्य किया तथा उनके साथ अंकुश, श्रवण जोशी, रामउदय, सुमन, मुकेश पासवान मौजूद थे।