खगड़िया: मामला जहाँगीरा पंचायत के रमुनिया गाँव का है। बताते चले कि कृष्णदेव साह जिनका उम्र 40 वर्ष था, शाम को अपनी ड्यूटी से वापस आने के बाद खाना खाने के बाद सोने गए और देर रात उनकी मौत हो गई। मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। पहला पुत्र अविनाश कुमार व दूसरा अभिनव कुमार एवं पुत्री श्वेता कुमारी है। इन तीनो बच्चे के पिता का नाम मानो शब्द ही चला गया, तीनो बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है।
बच्चे बार बार एक ही रट लगा रहे हैं, पिता मैं किसे कहूंगा अब? उनके परिजनों का कहना है कि कृष्णदेव साह कोविड 19 की डयूटी अलौली प्रखण्ड के बहादुरपुर पंचायत के मध्य विद्यालय में कर रहे थे। लेकिन वो अपनी डयूटी खत्म कर पुनः शाम के 7 बजे अपने गांव रमुनिया पहुँचे, खाना खाकर सोने चले गए किंतु रात के करीब 1:10 में अचानक इनकी मौत हो गई।
आनन फानन में इसकी सूचना, डयूटी वाले बी.ई.ओ को दी गई, लेकिन उनके द्वारा सिर्फ सांत्वना दी गई। पुनः इनकी पोस्टमार्टम हेतु खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया। वहीं मृतक के बड़े लड़के अविनाश ने जिलाधिकारी से मुख्य मांग करते हुए कहा कि मेरे पिताजी संविदा ड्यूटी कर रहे थे तो मेरी माँ सपना राय को एक नौकरी दी जाय।
अनिश चौरसिया
कोशी की आस @खगड़िया