कोविड-19 के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने दुर्गा मंदिरों एवं पूजा आयोजकों के लिए जारी किया कड़े दिशा-निर्देश

0
78
- Advertisement -

खगड़िया प्रखंड क्षेत्र में मंदिरों में कोरोना काल का असर दिखने लगा है। कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही एहतियात के दौरान ही इस बार स्थानीय प्रशासन ने दुर्गा मंदिरों एवं पूजा आयोजकों के लिए कई कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार इस बार कोई भव्य पंडाल या तोरण द्वार स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा।

वहीं जारी नवीन दिशानिर्देश के मुताबिक मंदिरों में भी सिर्फ पूजन कार्य ही किया जाएगा, मंदिर के समीप भीड़ नहीं लगाई जाएगी, साथ ही दुर्गा पूजा पर लगने वाले मेला को भी रोक दिया जाएगा। जिससे इस बार दुर्गा पूजा फिकी रहने वाली है। प्रखंड क्षेत्रों में कुल सात जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है।

- Advertisement -

मालूम हो कि महिनाथ नगर, तेलिहार, केहर मंडल टोला, पिरनगरा, बलैठा, कंजरी गांव के विरा घाट एवं बेलदौर में कई दशकों से आ रही परंपरा इस बार टूट गई है। वहीं लोगों ने इस बार दुर्गा पूजा को लेकर मेला के बंद होने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव जब इस कोरोना काल में हो सकता है तो क्या दुर्गा पूजा का आयोजन क्यों नहीं की जाएगी?

ग्रामीण विभिन्न चौक चौराहे के चाय दुकान एवं पांच दुकानों पर चर्चा कर रहे हैं। इसलिए मेला में भीड़ लगी रहती है, यदि दुर्गा पूजा के समय में चुनाव कार्य किया जाएगा, चुनाव के दौरान नेता लोगों का जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। लेकिन दुर्गा मेला नहीं लगाई जाएगी। लेकिन अभी विधानसभा चुनाव में चारों और भीड़ ही भीड़ लगेगी। इसमें स्थानीय प्रशासन को कोई परेशानी नहीं हो रही है। जबकि दुर्गा पूजा हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है और इस पर बंदिश लगा ना कहीं से उचित नहीं दिख रही है।

पूजा को लेकर इस बार दुर्गा मंदिरों में बाहरी क्षेत्र में कोई पंडाल का निर्माण नहीं किया गया है हर एक चौक चौराहे पर दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। लेकिन इस बार मंदिर के बाहर कहीं भी भव्य पंडाल का निर्माण नहीं किया गया है। पहले पूजा आयोजकों द्वारा सबसे बड़ा पंडाल लगाने की आपस में होड़ मची रहती थी। लेकिन इस बार तो पंडाल कहीं बना ही नहीं है। जबकि हर एक बार दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा लाखों रुपया की बजट सिर्फ पंडाल में खर्च हो जाता था। लेकिन इस बार हर पूजा कमेटी का खर्च बच गया। विधानसभा चुनाव एवं कोविड 19 के कारण स्थानीय प्रशासन सहित बिहार सरकार ने ही दुर्गा पूजा के सब ताम झाम पर रोक लगा दिया है।

अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -