खगड़िया सदर के मुफ्फसिल थाना इलाके के सोरायडीह ढाला के पास आज बदमाशों द्वारा सीएसपी संचालक से लूट-पाट का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात बदमाशों ने सीएसपी संचालक बाप-बेटे से कूल 2.50 लाख लूट लिया है। इस दौरान बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक राउंड गोली भी चलाया। हालांकि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है।
पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर मामले की जांच शुरू कर कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस लूटकांड को संदिग्ध बता रही है। पीड़ित सीएसपी संचालक मिथिलेश शर्मा की माने तो वह खगड़िया सेंट्रल बैंक शाखा से 4.40 लाख रुपया कैश लेकर बाइक से अपने पिता के साथ अपने गांव बभनगामा आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में दो बाइक पर सवार 4 बदमाश आया और फायरिंग करके बाइक रोकवाया और मुझसे एक लाख और मेरे पिता से डेढ़ लाख रुपया लेकर चलते बना। बांकी रूपया बोरा में होने के कारण बच गया।
सदर डीएसपी आलोक रजंन का कहना है कि केस दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, लेकिन आवेदक के बयान में विरोधाभाष है। पहली नजर में मामला संदिग्ध लग रहा है।
अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया