खगड़िया : आगामी चुनाव के मद्देनजर खगड़िया में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी की एक बैठक हुई है। जिसमें चुनाव के दिन धनबल और बाहुबल के बल और कोई भी मतदान केंद्र प्रभावित नही हो। मतदाता भयमुक्त होकर वोटिंग करे।इसपर विस्तार से चर्चा की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रभावित होने वाले मतदान केंद्रों की सूची प्रतिनिधियों से देने की मांग की। साथ ही कोरोना को लेकर 80 साल के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता के लिए चुनाव आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। वही प्रतिनिधियों ने भी जिले में भयमुक्त वातावरण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर कई सुझाव दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की मॉने तो प्रतिनिधियों के सुझाव पर प्रशासन अमल करेगा। धनबल और बाहुबल से वोटिंग प्रभावित करने वाले की सूची बनाई जा रही है। ऐसे लोगो को चिन्हित करके मतदान से पूर्व कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जिले में 125 सेक्टर बनाये गए है।जंहा के सेक्टर ऑफिसर प्रभावित होने बूथ की सूची सौपेंगे, जिसके आधार कार्रवाई की जाएगी।
अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया