अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया
जिला काॅग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान ने कोरोना वायरस को लेकर खगड़िया जिले के नागरिको से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना वायरस जैसी घातक संक्रमित करने वाली बीमारी से देश में एक संकट की घड़ी है। इसलिए हमसब को मिलकर लाॅकडाउन का पालन करते हुए इस जंग से लड़कर कोरोना वायरस को हराना है।
उन्होंने खगड़िया जिले के सभी काॅग्रेसी प्रखण्ड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों, तमाम काॅग्रेसी पदाधिकारीयो, नेताओ एवं कार्यकर्त्ताओ को निर्देश देते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में लोगो को जागरुक करते हुए उन्हें हर संभव मदद करे। उन्होंने कहा कि पुर्ण रुप से घर में रहकर कोरोना वायरस से मुकाबला कर इसे जड़ मूल से समाप्त करना है।
उन्होने केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में दिहाड़ी मजदुरो को खाद्यान्न सामग्री की मुहैया कराते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए। उक्त मौके पर जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, मीनी कुमारी, चंदन यादव, रविन्द्र कुमार अधिवक्ता आदि उपस्थित थे।