खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके के NH-31 के बजरंग ढाबा के पास बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ दो विपरीत दिशाओं से आ रही दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि दो उप-चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए।
जख्मियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में दोनो ट्रक पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर में जख्मी हुए दो व्यक्ति दोनो वाहनों के बीच फस गए थे, लिहाजा जेसीबी मशीन से दोनो जख्मी को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान एक ट्रक में आग भी लग गयी।
हालांकि कम समय में ही स्थानीय लोगो के मदद औऱ फायर फाइटर की सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस आगजनी में किसी के झुलसने की खबर नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय मार्ग घण्टो बाधित रहा। स्थानीय पुलिस द्वारा NH-31 को क्लियर करा कर सड़क पर आवागमन बहाल करा दिया है।
मृतक की पहचान मुंगेर जिले के हिनसू सिंह टोला निवासी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में श्रीकांत सिंह, अजित कुमार पासवान शामिल है। इनसब के बीच पसराहा थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। लेकिन घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के घर मे चीख-पुकार मची हुई है।
अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया