दुकानदारों के सहयोग से गणेश पुजा समिति के द्वारा किया गया राशन वितरण

0
79
- Advertisement -

खगड़िया जिले के मानसी बाजार के दुकानदारों के सहयोग से गणेश पुजा समिति मानसी के द्वारा 200 गरीब, लाचार व्यक्ति के बीच राशन सामग्री पहुंचाने का लक्ष्य है। अभी तक पच्चास ऐसे परिवारों के बीच राहत सामग्री पहूंचा दी गई है। साथ ही आगे भी यह अभियान जारी रहने के बारे में जानकारी दी गई है।

- Advertisement -

इधर बताते चलें कि गणेश पूजा समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव अमित भास्कर, सदस्य सनमून कुमार, ईश्वर कुमार, रोहन कुमार, सुमित कुमार, सोनू अग्रवाल औऱ राहुल सौरभ गणेश पूजा समिति के सौजन्य से वितरण किया गया। चक हुसैनी पंचायत के वार्ड नंबर 10 11 12 13 14 15, कुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 16 17 18 और पश्चिमी ठा ठा के राजा जान गांव के दिव्यांग एवं विधवा एवं निस्सहाय व्यक्तियों के बीच राशन कावितरण किया गया है।

अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -