दुर्गापुर पूजा व विधानसभा चुनाव सोशलडिस्टेंसिंग और शांति-सद्भावना के साथ मनाने का निर्णय

0
49
- Advertisement -

खगड़िया : सदर प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, नन्हकू मंडल टोला के सभागार में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के दिशा निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में उत्साह व शांति-सद्भावना के साथ सोशलडिस्टेंसिंग में मनाने तथा दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति- सद्भावना के रूप में सोशलडिस्टेंस का शतप्रिशत अनुपालन के साथ मनाने को लेकर रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया मक्खन साह की अध्यक्षता में पंचायत जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 25-26 अक्तूबर को दुर्गा पूजा शांति-सद्भावना के साथ सोशलडिस्टेंस में रहकर पुजा अर्चना करने हेतु श्रद्धालुओं में जागरूकता अभियान चलाने तथा आगामी 03 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व विधान सभा चुनाव में शारीरिक दूरी बनाये रखते हुए मास्क के प्रयोग के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए सभी पन्द्रह वार्डों में लोगों के बीच प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।

- Advertisement -

बैठक में मुखिया मक्खन साह के अलावे पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सरपंच देवनन्दन साह, सेवा निवृत्त शिक्षक कपिलदेव प्रसाद यादव, पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव,रघुवंश प्रसाद यादव, बशिष्ठ पोद्दार सहित वार्ड सदस्यों में क्रमशः जयकांत पासवान, राजाराम यादव,अखिलेश कुमार यादव, क्रांति देवी, कल्पना देवी, आराधना देवी, रेणु देवी, रामइकबाल यादव,घुटर यादव, पिन्टू कुमार, नेपाली दास, राजीव सिंह, हरिचरण तांती एवं सनोज साह आदि गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -