प्रति वर्ष दस हजार बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलवाना हमारा उद्देश्य : इंजीनियर धर्मेद्र कुमार

0
57
- Advertisement -

 

- Advertisement -

खगड़िया जिले के निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर आज अनुमंडल कार्यालय में निर्दलीय उमीदवार के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इंजीनियर धर्मेंद्र ने कहा मैंने किसी पार्टी से टिकट नही लिया क्योंकि मैं यहां के जनता को सबसे बड़ा टिकट देने वाला मानता हूँ।

उन्होंने कहा कि चूँकि आज मैं चुनाव के लिए उम्मीदवार हूँ तो जनता ने कहा आप खगड़िया के अगले विधायक आप हैं इसलिए आप चुनाव लड़े। इसलिए चुनाव में उम्मीदवार बनने का साहस आया। उन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा यदि मैं जनता के बीच जाऊँगा तो सबसे पहले मैं यहाँ के युवाओं को उनके शिक्षा के अनुसार उसे मेडिकल एवं इंजीनियर बनने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण करूँगा।

उन्होंने आगे कहा कि यदि खगड़िया से जीत हासिल करता हूँ तो यहाँ की सड़क ,नाली,गली,को सुधार करवाउंगा क्योंकि आज लगातार दिन प्रतिदिन हर मोड़ पर घटना घटित हो जाती है। इस घटना को रोकने के लिए अधिक से अधिक सड़क का सुधार करवाउंगा। आज के युग मे स्नातक पास होने के बाद स्टूडेंट्स आज नशे का सेवन करने लगते हैं, इसे रोकने के लिए मैं उसे किसी न किसी खेल में जोर दूँगा ताकि उनकी मन किसी अन्य काम में हो ताकि वो नशे करने से बच सकेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है मुझे जनता ने टिकट दिया तो मेरी जीत अवश्य है। क्योंकि चुनाव के मालिक जनता मेरे साथ हैं, क्योंकि मैं बदलूंगा खगड़िया को तकदीर। उक्त बातें इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने अपने नामाकंन पर्चा दाखिल करने के बाद आयोजित जन सभा के संबोधन के दौरान कहा तो वहीं पाठक ने अपने मधुर गीत से सब जनता के दिल खुश कर दिया।

अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -