खगड़िया : अखिल भारतीय काॅग्रेस कमिटी के आह्वान पर 28 मई 2020 से आॅनलाईन मुहिम के जरिए गरीबो की दुर्दशा, मजदुर, किसान छोटे-छोटे व्यसायियों और निम्न आय वाले लोगो की आवाज काॅग्रेस कार्यकर्त्ताओ द्वारा देशभर में लगभग 50 करोड़ लोगो तक पहुॅचाना है तथा यह देशवासियो के लिए यह काॅग्रेस का अभियान है। जिसमें अपने फेसबुक, टिव्टर, इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव करके इस विषय पर अपने विचार और उपरोक्त मांगों को काॅग्रेसी कार्यकर्त्ताओ ने उठाया।
इसी कड़ी में खगड़िया जिला काॅग्रेस पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान के नेतृत्व में खगड़िया जिला के काॅग्रेस पदाधिकारियो एवं कार्यकर्त्ताओ द्वारा इस मुहिम में हिस्सा लेकर अपनी अपनी बातो को रखने का काम किया। इस मुहिम में जिला अध्यक्ष गुड्डु पासवान ने अपने फेसबुक एवं टिव्टर के माध्यम से केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इस दो महीने के लाॅकडाउन में गरीब मजदुर किसान और छोटे-छोटे व्यसावयियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि खासकर प्रवासी मजदुरो के घर वापसी में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के अनदेखी के कारण कई को अपनी जान गवानी पड़ी। इस मुहिम के माध्यम से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार से अपील करते है कि देश के गरीब मजदुर किसान छोटे-छोटे व्यवसायियो एवं आयकर के दायरे से बाहर व्यत्तियो को बैंक खाते में अविलंब दस हजार रुपए भेजा जाय तथा न्याय योजना के तहत केन्द्र सरकार छः माह तक के लिए प्रतिमाह साढ़े सात हजार रुपए भेजे जाए साथ ही प्रवासी मजदुरो के घर वापसी की सुविधा जनक व्यवस्था किया जाए, गाॅव में मनरेगा एवं अन्य परियोजनाओ के माध्यम से रोजगार का सृजन किया जाए।
मांग किया गया कि मनरेगा के तहत मजदुरो को सौ दिन के बदले दो सौ दिन किया जाए तथा मजदुरी दर तीन सौ रुपए किया जाए एवं संबंधित अन्य माॅगो को रखते हुए, इस मुहिम में काॅग्रेस जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, जिला सचिव कुमार राजीव रंजन ऊर्फ गुड्डु,काॅग्रेस नेता वीरेन्द्र मोहन झा, जिला महिला अध्यक्ष रेणु कुमारी, नगर महिला अध्यक्ष शमा परवीन,प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सिंह, राजीव रंजन, नौशाद आलम, प्रभाकर यादव, सुनील कुमार सिहं, रविन्द्र चौरसया विनोद राम, सीमा कुमारी एवं सैकड़ों कार्यकर्त्ताओ ने भाग लिया।
अनीश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया