गिरफ्तारी से पहले शराब कारोबारी के घर हुई थी पुलिसकर्मी के साथ दावत?

0
90
- Advertisement -

महराजगंज के पनियरा कस्बे में अवैध शराब के साथ पकड़े गए पन्नेलाल जायसवाल की गिरफ्तारी से एक दिन पहले उसके घर पर कुछ पुलिस दावत में शामिल हुए थे। यह चर्चा अब कस्बे में आम हो गई है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान तक पहुंच गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पनियरा कस्बा निवासी पन्ने लाल जायसवाल के घर छापामार कर अवैध शराब का भंडाफोड़ किया था। मकान से 37 पेटी देसी शराब, 505 ढक्कन व एक हजार से अधिक खाली शीशी, दो बड़े ड्रम, 30 लीटर सांद्र अल्कोहल बरामद कर पिता-पुत्र को जेल भेज दिया।

एसओ दिलीप शुक्ला की तहरीर पर धोखाधड़ी व आबकारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। शराब कारोबारी की पैरवी में कई सफेदपोश आए लेकिन पुलिस के आगे किसी की नहीं चली। मामला उस समय सुर्खियों में आया जब एक सफेदपोश की पत्नी ने अधिकारी के पास फोन कर बताया कि गिरफ्तारी से पहले पुलिसवालों की पन्नेलाल के घर दावत हुई थी। बात नहीं मानने पर उसे पुलिस की ओर से धमकी दी गई। महिला कस्बे में लगे सीसीफुटेज को खंगाल कर ऐसे पुलिस वालों को चिन्हित करने का अनुरोध किया है। धीरे-धीरे यह बात थाने तक पहुंच गई। दावत में शामिल पुलिसकर्मी कार्रवाई की डर से परेशान हैं। एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिली है, फिर भी बात सामने आई है तो जांच की जाएगी।

- Advertisement -

अनिश चौरसिया
कोशी की आस@महराजगंज-खगड़िया

- Advertisement -