खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत गोगरी रेफरल अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही की वजह से की मेरी चाची की जान चली गई है।
परिजन ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र म़डल व डीएसपी पीके झा पहुंच कर परिजनों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। मृतक महिला गोगरी वार्ड नंबर 7 के बेचन ठाकुर की 35 वर्षीया पत्नी बेला देवी थी।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद सभी चिकित्सक अस्तपाल छोड़कर फरार हैं। इधर बताते चलें कि गोगरी पुलिस समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। साथ ही मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया। बहरहाल पुलिस दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया