अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया
करोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान भी इंडियन ऑयल के कर्मचारी आमलोगों के सेवा में जुटे हुए हैं। ऐसी स्थिति में इंडियन ऑयल ने कर्मचारियों के लिए पांच लाख की बीमा राशि का घोषणा किया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ विक्रय पदाधिकारी (एलपीजी -सेल्स), इंडेन क्षेत्रीय कार्यालय, बेगूसराय ने बताया कि एलपीजी शोरूम स्टाफ, गोदाम कीपर, एलपीजी मैकेनिक और एलपीजी डिलीवरी ब्वॉय, रिटेल आउटलेट के सेल्समेंन सहित ट्रक ड्राइवर जैसे इंडियन ऑयल कर्मचारियों के द्वारा ग्राहकों को ईंधन की डिलीवरी सुनिश्चित करने हेतु अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे कठिन समय में काम करते हुए कोरोना वायरस के कारण अगर किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो कंपनी उनके लिए पांच लाख की बीमा राशि की घोषणा करती है। यह राशि कर्मियों के उत्तराधिकारी को भुगतान किया जाएगा।
आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एलपीजी प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है जरूरत पड़े तो एसएमएस, IVRS, ऑनलाइन के माध्यम से गैस बुकिंग करा सकते है और अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से REFILL लिखकर 7588 8888 24 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते है।
साथ ही सरकार ने घोषणा किया है कि उज्जवला लाभुकों को 3 सिलेंडर की राशि सीधे उनके खाते में जायेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से बुकिंग करना होगा बुकिंग के पश्चात जो ओटीपी संख्या का मैसेज मिलेगा। उसे संबंधित गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय को गैस आपूर्ति के समय देना अनिवार्य होगा, तभी गैस आपूर्ति किया जा सकता है और मुफ्त वाला राशि उनके खाते में जाएगी। जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, वह बैंक एवं गैस एजेंसी से पंजीकृत करवा लें अन्यथा उनको मुफ्त वाली राशि खाते में नही जाएगी। साथ ही विशेष जानकारी हेतु उपभोक्ता मेंसर्स राम सुंदर इण्डेन, खगड़िया के टेलीफोन नंबर 06244222201एवं मोबाइल नंबर 7631242935/9155383940 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।