खगड़िया जिले के मेघौना पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चंद्र बसु उर्फ मुन्ना यादव के परिजन को 50 लाख का अनुदान और उन्हें कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने जिला प्रशासन से की है। श्रीमती यादव ने कहा कि कॉमरेड जगदीश चंद्र बसु उर्फ मुन्ना यादव को कल दिनांक 11-4-2020 को अलौली प्रखंड अंतर्गत मेघोना पंचायत के कोकराहा गांव के नजदीक पूल के पास अपराधियों ने सुनियोजित ढंग से घात लगाकर हत्या कर दिया। कॉमरेड जगदीश चंद्र बसु भारत सरकार और राज्य सरकार के घोषणा अनुसार कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग के लिए जागरूकता अभियान चलाकर घर वापस आ रहे थे, तभी अपराधियों ने अंजाम दिया।
उन्होंने आगे कहा कि मुन्ना मुखिया एक समाजसेवी तथा राजनीतिक कार्यकर्ता थे। वे लगातार कमजोर, गरीब, दबे-कुचले का आवाज बनकर आमजन की समस्या को लेकर संघर्षरत रहते थे। उनका जीवन गरीबों के प्रति समर्पित था। ऐसे व्यक्ति को सरकारी कार्य में सहयोग करने के दौरान हत्या कर देना काफी दुखद है। कोरोना के विरुद्ध संघर्ष के दौरान हत्या के कारण सरकार व जिला प्रशासन उन्हें कोरोना योद्धा घोषित करें। साथ ही इस महामारी के विरुद्ध जंग के दौरान हत्या होने के कारण उनके परिजन को 50 लाख अनुदान के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार को जिला प्रशासन अनुशंसा करें। इसके अलावा अपराधी के विरुद्ध इनाम घोषित कर बिहार सरकार के टास्क फोर्स के द्वारा गिरफ्तारी करवाया जाए। अपराधी के विरुद्ध स्पेशल कोर्ट गठित कर 3 माह के भीतर त्वरित न्याय के लिए मामले का निष्पादन करवाया जाए। अन्यथा कोरोना लॉक डाउन के बाद जिला प्रशासन के विरुद्ध बड़े पैमाने पर आक्रोश मार्च निकाला जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी।
अनीश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया