अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया
जिले के चौथम प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बुच्चा में बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष राजीव रंजन तथा सतीश नगर में पूर्व मुखिया उमाकांत सिंह के द्वारा कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु सैकडों परिवारों के बीच मास्क एवं डीटोल साबून का वितरण किया गया है।
वहीं राजीव रंजन ने ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन व्यवस्था का पालन करें। घर से व्यर्थ के इधर-उधर न निकले। यह ऐसा खतरनाक संक्रमण है, जो मानव-मानव के संसर्ग से तेजी से फैलता है, जिसे रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ने की जरूरत है।
मौके पर भवेश राज, वार्ड सदस्य महेश्वर सिंह, सुवोध सिंह, राणा राकेश, राजेश चौधरी एवं अशोक सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।