जनसंपर्क कर पूर्व नगर सभापति ने विधानसभा चुनाव के लिए माँगा आशीर्वाद

0
91
- Advertisement -

खगड़िया : शहर में पूर्व नगर सभापति विधानसभा प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने शहर में जन संपर्क कर शहर के जनता मालिक से आशीर्वाद मांगा। शहर में किये गए विकास का कार्य एवं शहर को अपराधमुक्त कराने की बात कही।

उन्होंने कहा कि शहर सहित खगड़िया विधानसभा का समुचित विकास के लिए एक आशीर्वाद देकर विधायक बनाएं खगड़िया में मेडिकल कॉलेज, इंजीनरिंग कॉलेज, मक्का, केला, टमाटर आधारित उद्योग लगाकर खगड़िया के किसान भाइयों को उनके द्वारा उपजाए फसल का उचित मूल्य दिलवाना, आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी मथार सहित दर्जनों गांव के आमजन के लिए पक्की सड़क और पुल निर्माण के लिए।

- Advertisement -

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -