खगड़िया। विधानसभा क्षेत्र खगड़िया की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार विधायक पूनम देवी यादव ने राजग घटक भाजपा, जदयू, हम,वीआईपी दलों के वरिष्ठ पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया।कोठिया, शेखपुरा, रामटोल, कुतुबपुर, इस्लामपुर, वलहा आदि गांवों में जनसंपर्क के क्रम में मतदाताओं के द्वारा मिल रहे प्यार और समर्थन से अपनी जीत के प्रति शत-प्रतिशत विश्वास जताते हुए कहा कि हमारा जो खगड़िया की जनता के साथ निश्छल गठबंधन है वो चट्टान के तरह अटूट है।
श्रीमती यादव ने कहा कि मुझे खुद से ज्यादा जनता मालिक पर भरोसा है कि वे मुझे पांच वर्षों के किये गये मेहनत की मजदूरी अवश्य देंगे और रिकॉर्ड मतों से हमारी जीत होगी। वहीं मानसी बाजार में प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय का उदघाटन जदयू प्रत्याशी विधायक पूनम देवी यादव ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने की। मौके पर राजग घटक दलों के हम के जिला अध्यक्ष संजय यादव समेत हम,भाजपा, जदयू व वीआईपी के वरिष्ठ नेताओं ने केन्द्रीय मोदी सरकार, बिहार के नीतीश कुमार के नेतृत्व की सरकार व पूनम देवी यादव के कार्यों का जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि अबकी बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इसके लिए पूनम देवी यादव को जिताने के लिए राजग घटक दल संकल्पित होकर चट्टानी एकता के साथ बूथ जीतो अभियान में जुटे हुए हैं।खगड़िया में हमारी जीत पक्की है।
मानसी में जदयू का चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
इस अवसर पर युवा जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, जीप उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण,राकेश शास्त्री, हम के प्रखण्ड अध्यक्ष जनार्दन यादव, भाजपा के गोपाल चौधरी, जदयू जिला उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह,कुमार मनोज, जदयू के कोषाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, मानसी प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख दशरथ यादव,जदयू जिला महासचिव मनीष चौधरी, प्रखण्ड जदयू उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह,बुलबुल यादव,अरूण सिंह महंथ,मदन सिंह,कुन्दन कुमार यादव,अजीत सिंह ,मदन वर्मा,ललन यादव,अशोक यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया