- Advertisement -
खगड़िया : सोमवार, आज दिनांक को खगड़िया जिला के जनता दल (यू) पार्टी से अलग हुए नेता सुमित कुमार ने विधानसभा चुनाव में खगड़िया अनुमंडल में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन भरा।
- Advertisement -
पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से खास बात चीत में उन्होंने कहा कि खगड़िया सदर की जनता यदि मुझे अपना मत देकर भारी मतों से विजयी बनाते हैं तो खगड़िया में शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल कॉलेज, सड़क निर्माण आदि कामो को जल्द ही पूरा करेंगे। इस चुनाव में, मैं खुद समझता हूँ कि आज खगड़िया की जनता हर चीज को समझती है। इस क्षेत्र में जदयू का 15 साल से विधायिक पूनम यादव रही, फिर भी आज जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पर रहा है। इसलिए मैं जनता से यही मांग करता हूँ आप मुझे अपना आशीर्वाद एवं मतदान देकर भारी मतों से विजयी बनावें।
अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया
- Advertisement -