जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव लगातार कर रही हैं जनसंपर्क

0
201
- Advertisement -

खगड़िया : सदर विधायक व एनडीए उम्मीदवार पूनम देवी यादव ने शनिवार को चम्मन टोला, बाबा टोला, मोरकाही, कचहरी टोला, तारतर एवं नन्हकू मंडल टोला में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं तथा रणवीर फैंस एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर अपने और बिहार सरकार के द्वारा किये गये तमाम विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगे।

जन संपर्क के दौरान हम पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, आर एस एस के नेता ध्रुव कुमार झा,राजाराम यादव, नीरज यादव, अमित कुमार प्रिंस, अशोक यादव, चन्द्रदेव यादव, अखिलेश यादव, त्रिवेणी यादव, नित्यानंद यादव, राजेश यादव आदि साथ चल रहे थे।

- Advertisement -

वहीं पूर्व लोक सभा प्रत्याशी व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने दर्जनों राजग गठबंधन के नेताओं के साथ नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड सहित कई वार्डो में जन संपर्क कर अपनी बहन विधायक जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव के लिए आशीर्वाद और समर्थन मांगी।इधर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव ने भी दर्जनों युवाओं के साथ कई गांवों में जन संपर्क कर जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव के पक्ष में जमकर प्रचार किया।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -