खगड़िया जिला काँग्रेस पार्टी के द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 129वीं जयंती पर जिला काँग्रेस कार्यालय खगड़िया में सोशल डिस्टेंसिंग दुरी का पालन करते हुए जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान एवं अन्य काँग्रेस कार्यकर्त्ताओ द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किए। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गुड्डु पासवान ने कहा कि डॉ अम्बेडकर जी महान समाज सुधारक, वंचितो, शोषितो, पिछड़ो एवं दलितो के मसीहा थे। आज के युवावर्ग को इनके किए कार्य से प्रेरणा लेने की जरुरत है।
उन्होंने समाज में कुरीतियो एवं असमानताओ को दुर कर समाज में समरसता लाने एवं पिछड़े तबको को मुख्यधारा में लाने की अहम भुमिका निभाई। आगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानु पॖताप उफ॔ गुडडू पासवान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज बाबा साहेब डा0 अंबेडकर की जयंती पर अपने अपने घरों में उनके नाम पर एक-एक दीपक अवश्य जलाएं। उक्त मौके पर जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, सरपंच देवनंदन साह, कैलाश शर्मा, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, नगर परिषद सलाहकार समिति के सदस्य अर्जुन यादव आदि नेता उपस्थित थे।
अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया