कैदियों को उनके घर के भोजन पर रोक लगाने के विरोध में, परिजनों ने जेल के सामने किया प्रदर्शन

0
81
- Advertisement -

खगड़िया सदर ब्लॉक रोड पर कैदियों को उनके घर के भोजन के पर रोक लगाने के विरोध में उनके परिजनों ने आवागमन बाधित कर प्रदर्शन किया। परिजन सड़क पर उतरकर कह रहे थे कि कोरोना महामारी के कारण कई महीने से घर के भोजन जेल भेजने पर रोक लगा दिया गया है।

इधर बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित मंडल कारा खगड़िया के पास कैदियों के मिलने पहुंचे परिवार वालों ने सड़क को जाम कर दिया है। परिजनों का कहना है कि हमलोग यहां रोजाना की तरह आज भी अपने परिवार से मिलने के लिए पहुंचे लेकिन हम लोग को मिलने नहीं दिया जा रहा है और जेल के अंदर गार्ड साहब बोले कि आज मिलेगी तो फिर 500 रुपए देने होंगे, साथ ही ना ही कपड़े भी देने के लिए दिया जा रहा है। जबकि ठंड बढ़ती ही जा रही है।

- Advertisement -

इसी बात को लेकर आज सुबह 5 बजे से ही लाइन में खड़े हैं। लेकिन हम लोग को भगा दिया गया है। इसी बात को लेकर सड़क जाम कर दिया है। मौके पर सदर एसडीओ, चित्रगुप्त थाना प्रभारी संजीव कुमार व जेलर पहुंचे और सभी परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।

अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

 

- Advertisement -