काजल बनी जिला टॉपर, इंटरमिडिएट में 89.4 प्रतिशत अंक लाकर, घरवालों में खुशी

0
164
- Advertisement -

अनीश चौरसिया

कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी इंटरमीडिएट (कॉमर्स) के रिजल्ट में खगड़िया की छात्रा काजल वर्मा ने 89.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स विषय से काजल वर्मा ने इंटर की परीक्षा पास की है। उसे कूल 447 अंक प्राप्त हुआ है। काजल वर्मा की सफलता से उसके परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं है। बधाई देने के लिए रिश्तेदारों के लगातार संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

काजल वर्मा कोशी कॉलेज की छात्रा है, जो आगे चलकर चार्टर अककॉउंटेट बना चाहती है। काजल ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। काजल ने कहा कि भले ही वह खगड़िया जैसे पिछड़े जिले की बेटी है, लेकिन यहाँ प्रतिभा की कमी नही है। जरूरत है सही मार्ग दिखाने और बेटियों को प्रोत्साहित करने का। जो मेरी मां ने बखूबी किया है। इनसब के बीच काजल के पिता ने कहा कि उनकी बेटी पर उन्हें गर्व है।

- Advertisement -