खगड़िया जिला में विधानसभा चुनाव 3 नवम्बर को सम्पन्न हुई। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने आगामी 10 नवम्बर को मतगणना होने की तिथि तय कर दी है। आपको बताते चले कि खगड़िया जिला में चार विधानसभा क्षेत्र है -जिसमें खगड़िया सदर, अलौली, बेलदौर और परबत्ता।जिसकी मतगणना खगड़िया शहर के बाजार समिति में 10 नवम्बर को सुबह के 7 बजे से होना तय की गई है। जिसके लिए जिलाधिकारी सह जिलानिर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के दिशा निर्देश पर पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिसे लेकर मतगणना केंद्र के आस पास जवानों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही उम्मीदवार एवं उनके समर्थक को बैठने के लिए पूर्णतः व्यवस्था की गई है।
https://amzn.to/2GWqUZi
जिला प्रशासन के द्वारा मुख्य द्वार पर ही चेकिंग अभियान व नाम इंट्री करवाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। तो वहीं कोरोना वायरस के अंतर्गत हो रहे मतगणना को लेकर सभी कर्मियों के लिए पीपीई किट की भी व्यवस्था की गई है। वहीं चारो विधानसभा के उम्मीदवार अपने अपने जीत की दावेदारी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब सभी उमीदवार में से किसके सर सजेंगे ताज आपको रु बरु कराते रहेंगे देखते रहे कोशी की आस न्यूज..
जगदीप कुमार
कोशी की आस@खगड़िया