के डी साह को कोरोना योद्धा घोषित कर उनके आश्रित को 50 लाख का अनुदान दे सरकार : शास्त्री

0
115
- Advertisement -

खगड़िया : सदर प्रखण्ड के रमुनियां निवासी व ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संविदा आधारित नियोजित ग्रामीण आवास सहायक कृष्ण देव साह का आकस्मिक निधन मंगलवार की रात्रि हो जाने से उनके परिजनों एवं आवास कर्मी संघ के सदस्यों में शोक का लहर व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार कृष्ण देव साह अलौली प्रखण्ड के बहादुरपुर तथा रामपुर अलौली पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक के पद पर कार्यरत थे। इधर पूरी दुनियां कोरोना से त्रस्त है। वहीं ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी के द्वारा लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्य पूर्णता को लेकर पत्राचार के माध्यम से निर्देश मिलने, कोविड-19 से संबंधित कार्य का दायित्व मिलने के बाद वे अति व्यस्त दिख रहे थे और सदैव हंसमुख स्वभाव के रहने वाले केडी मानसिक तनाव में रहने की बात भी इजहार किया करते थे; जो 12 मई,2020 मंगलवार को संबंधित कार्य निष्पादन कर अपने घर आये।फिर देर रात को उन्हें सीने में जोर का दर्द होने लगा, वे घबराने लगे। उनके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया लाया जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

- Advertisement -

फिर उनके शव का अंत्यपरीक्षण के उपरांत शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया। वे अपने पीछे पत्नी सपना राय, पुत्र अविनाश कुमार, अभिनव कुमार व पुत्री श्वेता कुमारी को छोड़ गये। वही अपने घर-परिवार के दीपक के समान थे।केडी की पत्नी व बेटे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

इधर केडी के निधन पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अलौली अजीत कुमार रौशन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्ण देव साह एक कर्मठ कर्मी थे। हम प्रयास कर उनके आश्रित को सरकारी स्तर पर मिलने वाले अनुदान योजना के लाभ दिलाने का काम करेंगे।

वहीं बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने केडी साह के निधन पर संघ के तरप से गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनको कोरोना योद्धा घोषित कर उनके आश्रितों को पचास लाख का अनुदान देने की मांग सरकार से की है।श्री शास्त्री ने कहा कि साथी केडी के निधन से आवास कर्मी संघ को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है।

ग्रामीण आवास सहायक कृष्ण देव साह के निधन पर अलौली बीडीओ अजीत कुमार रौशन, संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ, संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार (दो), राजेश कुमार, चन्दन कुमार, आकाश कुमार, नुरूल्लाह, संतोष आर्या, मधुसूदन कुमार, कुमार राम, असद उल्लाह शाद, सोनू कुमार, रामपुर अलौली मुखिया प्रतिनिधि अंजनी कुमार मंडल, डीआरडीए के अंकेक्षण सहायक अमन कुमार सिन्हा, अभिनव कुमार, अभय कुमार, गौतम कुमार, सुनील कुमार, अभिषेक भारती, सुरेश कुमार, पिन्टू कुमार, अशोक मरांडी, मोहम्मद कादीर, आशीष, सुमन, आलोक, सुमेश, राजीव झा, सुमित सिन्हा, अरविन्द सिंह आदि कर्मी शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजन को सरकारी स्तर पर मिलने वाले अनुदान योजना की राशि जल्द भुगतान करने की मांग की है।

अनिश चौरसिया
कोशी की आस @खगड़िया

- Advertisement -