खगड़िया: ACO चंद्र प्रकाश चीकू द्वारा पंचायत में घूम घूम कर सेनिटाइज करवाया जा रहा है

0
171
- Advertisement -

खगड़िया। जिला के एसीओ(ACO) चंद्र प्रकाश चीकू के द्वारा हर पंचायत में गली-गली गांव-गांव घूमकर एम्बुलेंस से सेनीटाइज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोराना से मुक्त करने के लिए किसी भी परिस्थिति में वह 24* 7 कार्य करने के लिए तत्पर हैं। उनकी तरफ से सैनिटाइजर, मास्क, डिटॉल, साबुन आदि बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस भी लोगों को इस लॉकडौन में दिक्कत हो रही होगी उनको हरसंभव मदद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडौन में सरकार द्वारा की गई अपील का भली-भांति पालन करें।

उन्होंने कहा कि लोग थोड़ा कष्ट करें लेकिन अपने घर से बाहर नहीं निकले, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें यह अति आवश्यक है। कोरोना को मिटाने के लिए इससे बढ़िया कोई अचूक उपाय हो ही नहीं सकता। फ्री टाइम में घर पर योग करें स्वस्थ रहें साफ-सफाई का ख्याल रखें भीड़भाड़ वाली जगहों से परहेज करें। उन्होंने कहा कि कुछ समय तक इस निर्देश का पालन करें ताकि हम कोरोना पर जल्द विजय पा लें।उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों का साथ मिला तो कोरोना भारतवर्ष में ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा यह हमारी कामना है।

- Advertisement -
- Advertisement -