खगड़िया: बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।

0
547
- Advertisement -

खगड़िया: बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 14 में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। मालूम हो कि बुलबुल कुमारी उम्र 21 वर्ष पिता सरोवर महतो की पुत्री साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के तरवन्ना गांव के जो बेगूसराय जिला अंतर्गत परता है। मालूम हो कि सरोवर महतो के पुत्री बुलबुल कुमारी एवं प्रमोद सिंह के 21 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार को जीडी कॉलेज बेगूसराय में एग्जाम के दौरान प्यार हो गया, प्यार इतना परवान चढ गया कि लड़की अपने घर से भागकर खगरिया जिला के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत के कोहवा बासा भाग कर आ गई।

उनके परिजनों ने अपनी पुत्री को बीते 17 जून को अपने घर साहेबपुर कमाल ले गया। बीते रात्रि लड़की अपने घर से भागकर तेलिहार आ पहुंची, जहां पीकेट पदाधिकारी ए एस आई कृष्ण कुमार सिंह के समक्ष अपना प्यार का कबूल नामा किया। उक्त लड़की ने पीकेट के प्रभारी को धमकी भरे लफ्ज़ों में कहा कि यादि धनंजय कुमार से शादी नहीं करवाएंगे तो मैं पीकेट में जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगी।

- Advertisement -

यह सुनकर थानाध्यक्ष अचंभा हो गया। इस बात को लेकर वहां के सरपंच कुलदीप सिंह को मोबाइल पर सूचना दिया कि आपके पंचायत में ऐसी घटना सामने आ रही है। यह सुनकर सरपंच अपने थाने पीकेट पहुंचा, जहां बुलबुल कुमारी, धनंजय कुमार के लड़के के घर पर शादी कर ली।

- Advertisement -