बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर कई स्तर से प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है। इस बार नामांकन ऑनलाइन एवं मैनुअल दोनों तरीके से किया जा सकेगा परंतु यदि नामांकन ऑनलाइन किया जाता है तो वैसी स्थिति में ऑनलाइन दस्तावेज डाउनलोड कर भौतिक रुप से पुनः निर्धारित अवधि में निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु उपस्थापित किया जाएगा।
कोविड-19 की वजह से नामांकन के समय निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में इस बार अभ्यर्थी के साथ केवल दो लोगों की ही अनुमति है, साथ ही केवल दो गाड़ियां अनुमान्य है। नामांकन दाखिला संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न होगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नाम वापसी के पश्चात अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को अगले चार दिनों के अंदर तथा चुनाव की तिथि से 48 घंटे पहले प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आपराधिक इतिहास की जानकारी देनी है। इस संदर्भ में संबंधित राजनीतिक दल भी अभ्यर्थी के बारे में सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराएंगे।
प्रत्याशियों के काफ़िले में गाड़ियों की कुल संख्या पांच से अधिक नहीं होगी। शेष गाड़ियों के अंतराल अवधि आधे घंटे का होगा। डोर टू डोर प्रचार अभियान में कुल व्यक्तियों की संख्या मात्र पांच होगी। अभ्यर्थी राजनैतिक सभा एवं जुलूस के लिए अपने निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर स्थापित सिंगल विंडो के माध्यम से 24 घंटे के अंदर अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। इस बार मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए व्यापक उपाय किये गए है।
अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया