खगड़िया: जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष खगड़िया रौशन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लगातार खगड़िया जिला में मेडिकल माफिया के द्वारा दवाई का कालाबाजारी किया जा रहा है। उसी दवाई का कलाबाजारी किया जा रहा है जिसकी जरूरत बाजार में लोगों को सबसे अधिक है जो सरकार के द्वारा जारी कोविड 19 के संबंध में आम नागरिकों के लिए सूचना के तहत होम आइसोलेशन एवं कोविड-19 सेंटर में उपयुक्त होने वाली औषधियां है। जिसका कालाबाजारी खुले तौर पर मेडिकल माफिया ड्रग माफिया के द्वारा किया जा रहा है।
यह जिला प्रशासन के लिए खुली चैलेंज है। यहां तक की एक्सपायरी दवा को भी धड़ल्ले से बाजार में बेचा जा रहा है। वैसे लोगों के बीच बेचा जा रहा है जो अनपढ़ हैं जो देहात जैसे क्षेत्र से आते हैं वैसे लोगों को इस तरह के दवाई देकर वापस भेज दिया जाता है। इस महामारी में जहां लोग परेशान हैं बेबस हैं वहीं ड्रग माफिया के द्वारा कफन में जेब तलाशने का काम किया जा रहा है। अब तो संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति बन गई है अब और भी आम लोगों को परेशान किया जाएगा। अतः हम आदरणीय खगड़िया जिला अधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि अविलंब दवाई की कालाबाजारी पर रोक लगा दें ताकि आम लोग को दवाई की कमी से मरना ना पड़े।
जगदीप कुमार
कोशी की आस@खगड़िया