खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड क्षेत्र के दहमा खैरी खुठहा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के गांव के ग्रामीणों ने चुनाव आते ही वोट का बहिष्कार प्रदर्शन किया। विकास की रौशनी से कोसों दूर है पंचायत दहमा खैरी खुठहा के गांव उधन घरारी में सड़क के निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं का नारा लगाया और विरोध प्रदर्शन कर नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
सरकारी योजना से वंचित हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि विकास की रौशनी से यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है। पिछले चुनाव में भी इस गांव के अधिकांश लोगों ने चुनाव में अपनी भागीदारी नहीं निभाई थी। इस गांव को प्रखंड मुख्यालय तथा स्थानीय बाजार से जोड़ने वाली सड़क कच्ची है। सड़क के पक्कीकरण नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सांसद और विधायक चुनाव के समय अपना काम निकालने के बड़े- बड़े वादे किये, लेकिन अपने किये गये वादे पर खड़ा नहीं उतरे। गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव के सटे नदी बहती है बरसात के दिनों में रात मे किसी का तबियत खराब होने पर रात के समय मे नदी तैर कर अस्पताल पहुंचते है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा जहां सरकार आज चौमुखी विकास की बात करती है। वही इस पंचायत के लोग यातायात समस्या से आज भी जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा हम सब ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि विकास नहीं तो वोट नहीं। इस इलाके में सबसे बड़ी समस्या हर साल आने वाली बाढ़ से है। बीते साल आयी बाढ़ के पानी के कारण प्रखंड मुख्यालय एवं नजदीकी बाजार में जाने के लिए काफी असुविधा हो रही है।
इस मौके पर .चंद्रदेव सदा, लीला देवी, रामविलास सदा, विशुनदेव सदा, मंजू देवी, कैली देवी, रीना देवी, सुरेंद्र सदा,
इंद्रदेव सदा, वरुण चौधरी सैकड़ों सहीत महिला पुरुष और बच्चे मौजूद रहे ।
अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया