खगड़िया : ट्रक और बाईक की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत एवं एक घायल, परिजनो को मुआवजा देने की माँग

0
106
- Advertisement -

खगड़िया जिले के बखरी पथ के लाभगांव एफसीआई गोदाम के समीप टृक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें दो की मौत एवं एक गम्भीर रूप से घायल हो गए। आपको बताते चलें कि आज अहले सुबह ही तीन दोस्त जो गाँव में ही खेती कर अपना जीवनोपार्जन किया करते थे, जिसमें आज बीज को लेकर एक बाईक पर तीन दोस्त बाईक सवार होकर खगड़िया आ रहे थे तो वहीं रास्ते मे लाभगाँव के एफसीआई गोदाम के समीप आमने सामने हुई टक्कर जिसमें मृतक राम पोदारथ साह के 18 वर्षीय पुत्र वचन देव् कुमार एवं रघुवर साह के 20 वर्षीय पुत्र शशि कुमार हैं।

- Advertisement -

वहीं मुरलीधर साह के 18 वर्षीय पुत्र जो उक्त बाईक में टक्कर हुई तो बाईक से दूर फेका गया। जिसका ईलाज सदर अस्पताल खगड़िया में हो रहा है। वहीं दोनो मृतक को खगड़िया सीओ एवं गंगौर थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।आपको बताते चले कि तीनों बाईक सवार बेगूसराय जिला के तेतरी गाँव के हैं।

जगदीप कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -