खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पँचायत अंतर्गत चक्रमनियाँ गांव स्थित जगत गुरु महादेव राइस मिल में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। यह घटना तब घटी जब मजदूर खाना बना रहे थे। अचानक से गैस सिलेंडर के पाइप से गैस का रिसाव होने लगा। और आग लग गई।
देखते ही देखते आग पुरी तरह से फैल गया। सभी अपनी अपनी जान बचा कर भागे। लाखों रुपए की संपत्ति पल में जलकर राख हो गई। इससे पहले भी कई बार इस मील में गैस सिलेंडर फटने से लाखों रुपए की क्षती पहुंची है।
बताते चलें कि जब इसकी बेलदौर थाना प्रभारी को फोन करके आग लगने की सूचना दी गई तो थाना प्रभारी ने कहा कि यहां पर अग्नि शामन यहां उपलब्ध नहीं है। जैसे हो आग पर काबू पाने की कोशिश किजिए। आनन – फानन में सभी मजदूरों मदद से किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। राहत की खबर यही है कि ईश्वर की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ।
अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया