उक्त घटना खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के कुम्हरैली गांव की है। बीते मंगलवार को करीब दस बजे रात्रि के आसपास की है। मालूम हो कि उक्त गांव के किसान विष्णु देव राम के 13 कट्ठा में लगे मकई के हरे-भरे पौधों को असामाजिक तत्वों ने 5 कट्ठा मकई को काट कर बर्बाद कर दिया।
ग्रामीण किशुन राम मुकेश, समेत दर्जनों किसान ने बताया कि गांव से पश्चिम एवं दक्षिण साइड में लहलाते फसल को गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने काट दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग अपने घरों में रहते हैं, लेकिन असामाजिक तत्वों के द्वारा खेत में हरे भरे पेड़ पौधे को काटकर बर्बाद किया जा रहा है।
उक्त किसान ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। सूचक विष्णु देव राम ने बताया कि उक्त घटना करीब 10 बजे बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि करीब पांच कट्ठा मकई के हरे-भरे पौधे काटकर गिरा दिया, जो फसल बर्बाद हो गया।
रतुल कुमार ठाकुर
कोशी की आस@बेलदौर,खगड़िया