खगड़िया जिला मुख्यालय के समाहरणालय में किसान संघर्ष समिति, खगड़िया के द्वारा पाँच सूत्री माँगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजित किया गया।
किसान संघर्ष समिति, खगड़िया का पाँच सूत्री मांग इस प्रकार है:-
1. किसानों के जमीन को भू-माफिया से त्वरित सुरक्षा के लिए एक जिला स्तरीय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट तथा टास्क फोर्स का गठन किया जाय।
2. किसानों की जमीन पर से भू-माफिया के अवैध कब्जा को विशेष टीम गठित कर अवैध कब्जा हटाया जाय।
3. वर्ष 2011-12 से गैर मजरूआ आम/ख़ास के नाम पर रोकी गई मालगुजारी रसीद को पुनः निर्गत करने का आदेश दिया जाय।
4. अपर समाहर्ता द्वारा बिहार दाखिल ख़ारिज अधिनियम की धारा के दुरुपयोग पर यथाशीघ्र रोक लगाई जाय।
5. किसानों को उसके जमीन पर लगे फसल की सुरक्षा की गारंटी दी जाय।
उपर्युक्त मांगो के समर्थन में किसान संघर्ष समिति, खगड़िया के सदस्यों ने धरना का अयोजन जिलापदधिकारी का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से तथा उक्त बिंदुओं पर प्रशासन द्वारा जल्द पहल हो ताकि किसानों को राहत मिल सके।
अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया