खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के समाप्त होने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ जा रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशियों की नामांकन में भी तेजी आते जा रही है। गुरुवार को खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से कई प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
सात निश्चय योजना और शराब बंदी पूर्णतः फेल : रेणु कुशवाहा
खगड़िया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री डॉ. रेणु कुशवाहा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक पूनम देवी यादव के कार्यकाल से खगड़िया की जनता नाखुश हैं। सात निश्चय योजना और शराब बंदी पूर्णतः फेल हो गई है। शहर के हर कोने में सड़क की स्थिति बहुत ही ज्यादा दयनीय है। सड़क में गड्ढे है या फिर गढ्ढे में सड़क, पता ही नहीं चलता। गली नली सड़क योजना में भी लुट खसोट हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य पटरी पर नहीं है। खगड़िया में आज तक मेडिकल कॉलेज, सरकारी आइटीआइ कॉलेज, बीएड कॉलेज की स्थापना नहीं करवा पाई । अगर हमें खगड़िया की जनता ने विधायक बनाया तो खगड़िया की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल कर रख देंगे।
अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया