मेसर्स राम सुंदर इंडेन, खगड़िया द्वारा मनाया गया ग्राहक दिवस

0
120
- Advertisement -

खगड़िया : मेसर्स राम सुंदर इंडेन, खगड़िया द्वारा आज ग्राहक दिवस के शुभअवसर पर खगड़िया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज माड़र उत्तरी में इंडेन उपभोक्ताओं के साथ एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत राज माड़र उत्तरी के मुखिया रागनी कुमारी भी मौजूद थीं और उन्होंने ग्राहकों को ग्राहक दिवस के अवसर पर अपने तरफ से शुभकामनाएँ दिए।

साथ ही मेसर्स राम सुंदर इंडेन, खगड़िया के प्रोपराइटर कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि इंडेन के उपभोक्ताओं को धुआँ रहित, सुरक्षित, सुविधाजनक एवं उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही एल.पी.जी. का उपभोग करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है और वातावरण भी प्रदूषण मुक्त रहता है।

- Advertisement -

अंत में मुखिया रागनी कुमारी एवं मेसर्स राम सुंदर इंडेन के प्रोपराइटर कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने गत वर्ष 2020 में सुचारू रूप से इंडेन गैस का उपभोग करने वाले दर्जनों उपभोक्ताओं को उपहार वितरण किया। साथ ही समारोह में उपस्थित सभी उपभोक्ताओं एवं जनसमूह को मास्क भी वितरण किया गया।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -