खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतो में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के नाम पर लूट-खसोट चरम सीमा पर है। ऐसे ही मामला देखने को मिला बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 16 रोहियामां गांव निवासी सीताबी चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र रसनदेव चौधरी ने बताया कि हमें नौकरी के लालच देकर हमसे पचास हजार रुपये वसूली किया और जब उक्त व्यक्ति से रुपये मांगे तो गाली-गलौज करने लगा और बोला किसी अधिकारी के यहाँ गया तो जान से भी जाएगा।
वहीं पीड़ित ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित का कहना है कि थाना अध्यक्ष ने इस मामले को जांच पड़ताल करने से इंकार कर दिया। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मेरे गांव के 35 वर्षीय विकास शर्मा वार्ड सदस्य ने बरगला कर मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के पंम्प चालक के नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब 50 हजार रुपया ठगी कर ली, उक्त व्यक्ति को नौकरी नहीं मिलने के कारण सूचक ने उक्त व्यक्ति से पैसे की मांग किया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए कहा कि पैसा नहीं देंगे।
अनिश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया