एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक पूनम देवी यादव ने किया सघन जनसंपर्क

0
47
- Advertisement -

खगड़िया : एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक पूनम देवी यादव ने सोमवार को खगड़िया विधान सभा क्षेत्र सन्हौली पंचायत के विभिन्न वार्डो में राजग घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ सघन जनसंपर्क कर विकास के नाम पर वोट मांगा।

श्रीमती यादव ने बताया कि जन संपर्क के दौरान मतदाताओं का भरपुर समर्थन मिल रहा है। मतदाताओं में यह धारना बन गई है कि 2005 से पूर्व की निकम्मी व घोटाले, लूट, अपहरण, नरसंहार और भ्रष्टाचार को पनाह देने वाली महागठबंधन की सरकार को मतदाता फिर से सत्ता में आने देना नहीं चाहती है। नीतीश कुमार और मोदी के साथ साथ मेरे द्वारा किये गये ससम्मान विकास कार्यों से संतुष्ट मतदाताओं में इस बार भी मुझे जिताने के लिए उत्साह व जुनून सब्र है।

- Advertisement -

श्रीमती यादव ने बताया कि भाजपा, जदयू, हम पार्टी तथा वीआईपी के एकजूटता के साथ जनसंपर्क में शामिल देख मतदाताओं के हौसला अफजाई हुआ है। एनडीए के एकजूटता से हमारी इस लड़ाई में हमारे पीछे दूर दूर तक कोई नहीं है।

जनसंपर्क के क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष बब्लू मंडल, वीआईपी के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद मंडल, जदयू राज्य परिषद् के पूर्व सदस्य दीपक सिन्हा, जदयू जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल,जदयू के पूर्व प्रवक्ता अरविन्द मोहन, पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री जितेन्द्र यादव,मानसी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह , प्रोफेसर जीयाउल हक,भाजपा नगर अध्यक्ष कुलदीप कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के धीरज सरकार, भाजपा के सुनील साह,कुन्दन कुमार, राहुल कुमार, सौरव राज,राजेश सिंह, नवीन सिंह,प्रभू यादव,कालेश्वर ठाकुर,नन्देश निर्मल, विनोद सिंह, अशोक पोद्दार, नारायण पोद्दार, पूर्व नगर पार्षद् तन्नू देवी,मानसी के उप प्रमुख हीरालाल यादव, सुनील कुमार बब्लू, बुलबुल यादव,शौकत अली एवं राजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में राजग घटक दलों के नेतागण एवं रणवीर फैंस एसोसिएशन के कार्यकर्ता सोशलडिस्टेंस में एनडीए उम्मीदवार विधायक पूनम देवी यादव के साथ चल रहे थे।

दूसरी तरफ पूर्व लोक सभा प्रत्याशी व पूर्व जिला परिषद् अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव ने दर्जनों राजग गठबंधन के नेताओं तथा समर्थकों के साथ दुर्गापुर, सैदपुर, अमनी, रसौंक में जनसंपर्क कर एनडीए उम्मीदवार पूनम देवी यादव के लिए वोट मांगा। उनके साथ इन्जीनियर क्याम उद्दीन, अनिल यादव, शंकर सिंह, समीर सिंह, प्रकाश सिंह आदि थे।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -