नि:स्वार्थ सेवा दल के द्वारा अब तक 575 जरूरतमंद तक पहुंचाया गया राशन – मृत्युंजय कुमार

0
96
- Advertisement -

खगड़िया : लगातार 15 दिन से नि:स्वार्थ सेवा दल, खगड़िया के द्वारा 575 जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई, जिसमें मथुरापुर, मुर्गियाचक, गांधीनगर, नवटोलिया, सन्हौली, राजेन्द्र नगर, दान नगर, एनएससी रोड शामिल है। उक्त बातें नि:स्वार्थ सेवा दल, खगड़िया के मृत्युंजय कुमार ने बातचीत के दौरान बताया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेवादल के पास राहत सामग्री एकत्रित हो रही है। उसी तरह से नि:स्वार्थ सेवा दल की टीम किन्ही ना किन्ही के माध्यम से जरूरतमंद परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करवा रही है। अब तक नि:स्वार्थ सेवा दल के टीम के द्वारा 575 जरूरतमंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। टीम के सदस्य मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह सेवा आगे भी जारी रहेगी, यह सेवा नि:स्वार्थ है तथा हम लोगों ने यह सेवा प्रारंभ करने से पहले यह संकल्प लिया गया था कि राशन सामग्री वितरण करेंगे। और वैसे व्यकित के पास देंगे जो विधवा हो, जिनका कोई देखने वाला नहीं है। निस्वार्थ सेवा दल के टीम में-अंजनी कुमार, संजय पटेल ,राजीव कुमार, राजा कुमार, साहिल सिंघम, हिमालय कुमार एसपी पटेल, सारजन कुमार, अश्विनी कुमार ,सोनू कुमार ,शुभम शहंशाह दर्जनों कार्यकर्ता तन ,मन ,धन से सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

- Advertisement -

अनीश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -