खगड़िया जिले के महेंशखूंट अंतर्गत गोगरी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, पकरैल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती विभिन्न प्रांतों से आये लोगों को सरकारी स्तर पर समयानुकूल नास्ता, भोजन, पेयजल तथा विषाणु के संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए सामग्रियों की सुविधा मिल रही है।
उक्त जानकारी पकरैल पंचायत के उप मुखिया फूलेश्वर यादव ने दी। इस आइसोलेशन सेंटर में भर्ती सभी व्यक्तियों को समय पर भोजन-पानी उपलब्ध कराने में उप मुखिया फूलेश्वर यादव, वार्ड सदस्यों में क्रमशः निवास ठाकुर, मोफल यादव, ललन कुमार शर्मा, फन्टूश ठाकुर, विनोद कुमार बिक्रम के द्वारा सराहनीय सहयोग किया जा रहा है।
इन जनप्रतिनिधियों के द्वारा विषाणु के जानलेवा संक्रमण के प्रभाव को रोकने के मद्देनजर एक दूसरे से दूरी बनाए रहने, मॉक्स लगाकर रहने, साबुन अथवा सेनेटाइजर से समय-समय पर हाथ धोने और तुलसी, काली मिर्च, अदरक, हल्दी, लौंग मिश्रित करहा बनाकर दिन में तीन-चार बार पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया