अनीश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया
जिले के पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में संसारपुर पंचायत के चार वार्ड, परमानन्दपुर पश्चिमी हरदासचक गाँव में युवा शक्ति सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा चुना और ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। गाँव मे स्थित किरना दुकान के पास एक-एक मीटर की दूरी का गोल घेरा बनाया गया ताकि लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर समान खरीद सके।
उन्होंने कहा कि गाँव के आमजन घर में ही रहें, बहुत जरूरी जो तभी घर से निकले, एक दूसरे से कोई कार्य से मिले तो कम-से-कम एक मीटर की दूरी बनाए। लॉकडाउन का पालन करें, आपके गाँव या परिवार में अगर कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से आए हैं तो उनको 14 दिन परिवार के अन्य सदस्य एवं ग्रामीण से अलग रखें, वो एक कमरे में ही रहें तो बेहतर है। सर्दी खाँसी, बुखार के लक्षण का पता चले तो तुरंत नजदीक के अस्पताल या चिकित्सक से मिले और समुचित ईलाज करावें। अगर घर पर नहीं रहना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा गाँव में ही सरकारी विद्यालय में रहने की व्यवस्था की गई है। 14 दिन आप वहाँ रह सकते हैं।
इन सभी मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। युवा शक्ति सेवा दल इस विपदा की घड़ी में आमलोगों के साथ है, जो भी सहयोग होगा हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार है। नगर पार्षद शिवराज यादव, युवा शक्ति नेता पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रोशन कुमार, जन अधिकार युवा परिषद जिलाध्यक्ष विक्की आर्य, युवा शक्ति नगर अध्यक्ष मोहन चौधरी, जाप नेता आमिर खान, अश्वनी कुमार, योगेश कुमार, रूपेश कुमार, राजा कुमार रावत, अंकित कुमार, आनंद कुमार वेद, आशिष आदि उपस्थित थे।