आसमान छूती प्याज की कीमत, बढ़ी मुश्किलें।

0
352
- Advertisement -

रतुल कुमार सोनी

कोसी की आस@खगड़िया

- Advertisement -

समूचे देश में प्याज की लगातार बढ़ रही कीमत ने आम जनता को मुश्किलों में डाल दिया है। प्याज की लगातार बढ़ रही कीमत से खगड़िया भी प्रभावित होने से अछूता नहीं है। जिले के बेलदौर अंतर्गत बोबिल, पंचायत समिति सदस्य जुगेश कुमार ने प्याज की बढ़ी कीमत पर अपना विचार करते हुये कहा कि बेलदौर में जिस प्याज के कटने से लोगों के आंसू निकलते थे, आज उसी प्याज को बिना काटे ही लोगों के आंसू निकल रहे हैं।

जी हाँ बेलदौर के कोई क्षेत्र में ₹10 से लेकर ₹15 प्रति किलो बिकने वाला प्याज आज ₹60 से ₹80 प्रति किलो बिक रहा है। दामों में बढ़ती कीमतों के कारण जहाँ मध्यवर्गीय लोगों की थाली से प्याज कम हो गई है। वही एक गरीब मजदूर की थाली से तो प्याज पूरी तरह से गायब हो गई है। उसके लिए प्याज खाना एक सपना रह गया है। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आलम यह है कि धीरे-धीरे प्याज के दाम ₹80 पहुंच गए हैं, जिसके कारण आज लोगों की थाली से प्याज गायब हो गयी हैं।

सब्जी मंडी के विक्रेता बताते हैं जब हमलोग ही फुटकर विक्रेताओं को 50 व 60 रुपये प्रतिकिलो देते हैं, तो बाजार में तो प्याज महंगी बिकेगी ही, क्योंकि फुटकर विक्रेताओं की भी अपनी मजबूरी है, कुछ प्याज खराब निकल जाता है और कुछ उनका मुनाफा। विक्रेताओं ने आशा व्यक्त किया है कि प्रतिदिन प्याज के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं और आने वाले समय में नई प्याज के मंडी में आने से प्याज के दाम में कमी हो सकती है।

- Advertisement -