रामविलास पासवान देश के महान विभूति थे – रतन

0
93
- Advertisement -

खगड़िया : दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें नमन किया। श्री शास्त्री ने रामविलास पासवान को देश का महान बिभूति बताया।

उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला के सुदूर इलाके शहरबन्नी की पावन धरती पर अवतरित श्री पासवान जी समाजवादी विचार के प्रतिमुर्ती के रूप में रहकर देश के दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, सवर्णों, बौद्धों के लिए सदैव आवाज बनकर संघर्ष करते रहे। मंडल कमीशन लागू कराने में उनकी अहम भूमिका रही है । विकास में पिछड़े जिला खगड़िया में रेलवे स्टेशन सुन्दर स्वरूप, दूरसंचार भवन, खगड़िया से अलौली रेलमार्ग, मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण कार्यो में उनका ऐतिहासिक योगदान रहा है।

- Advertisement -

कोविड-19 को लेकर लगे लॉकडाउन के अवधि में हर गरीबों तक मुफ्त आनाज पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाई। श्री पासवान जैसे नेता पहले कभी ना था और ना आगे कोई होंगे। उनके निधन से मर्माहत हूँ। वैसे महान आत्मा को मैं सहृदय शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनके जीवन अनुकरणीय है व वन्दनीय है।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -