लॉक डाउन के दौरान सबसे बड़ी मुसीबत किसानों के सामने है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं किसानों की, मालूम हो कि रबि फसल की कटनी के लिए रीपर की रस्सी की खगड़िया जिले में बहुत बड़ी किल्लत हो गई। इस दौरान खगड़िया सोनिलीका टैक्टर का रस्सी उपलब्ध है और सोनिलीका टैक्टर के प्रो. मुकेश कुमार कहना है कि हम जिला कृषि पदाधिकारी के देखरेख में पिछले सात दिनों से रिपर रस्सी वितरण कर रहे हैं। सभी किसान जो कि रस्सी के त्राहि-त्राहि हो रहे थे, अब उनको परेशान नहीं होना पड़ रहा है। हम बाहर से मंगवाकर, सभी किसानों को रस्सी उपलब्ध करवा रहे हैं।
साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि हम इसे सरकारी कीमतों पर ही बेच रहे हैं। बताते चलें कि वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। किसान फसल कटनी के लिए परेशान हो रहे थे और जिनके पास भी रस्सी था, वह किसानों को उपलब्ध नहीं करा, ब्लैक में बेच रहे थे। लेकिन खगड़िया जिला जहाँ अधिकांश लोग खेती पर निर्भर हैं। इसलिए किसानों के रवि फसल की कटनी की व्यवस्था हेतु रीपर के रस्सी का व्यवस्था करवाकर परेशान किसानों को राहत पहुंचाई है।
अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया