खगड़िया जिले के हिर्दयली स्थल से महज 200 मीटर दूर स्थित NAC रोड में कई वर्षों से लग रहे सब्जी मंडी में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। पूरे बाजार के लोग अपनी जान की सुरक्षा को लेकर इर्द गिर्द भागने लगे। तो वहीं काफी इन्जार करने के बाद उक्त स्थल पर दमकल गाड़ी पहुंची एवं स्थानीय लोगों के प्रयास में जुटे रहने के कारण काफी मशक्कत के बाद भी खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं हो पाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार दमकल में पूर्व से संचित पानी खत्म होने के बजह से पानी लाने के लिए पुनः स्टेशन परिसर में दमकल को ले जाना पड़ा। सब्जी मंडी में भयानक आग लगने से आसपास भी काफी नुकसान हुआ है। इधर मंडी में आग लगने से अब तक लाखों का सामान जल कर राख हो गया है। तो वहीं लोगों के द्वारा तथाकथित के अनुसार खाना बनाने के दौरान लगी थी भीषण आग। लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं कि गई है कि किस अनुसार और कैसे उक्त स्थल पर आग लगी।
जगदीप कुमार
कोशी की आस@खगड़िया