सदर विधायक ने लॉकडाउन के कारण फंसे खगड़िया सहित पूरे बिहार के लोगों की सुरक्षा, भोजन-पानी व ठहरने की व्यवस्था को लेकर लिखा पत्र।

0
58
- Advertisement -

अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया

जिले के अलौली, खगड़िया, मानसी, चौथम, बेलदौड़, गोगरी व परवत्ता प्रखण्ड क्षेत्र सहित पूरे बिहार के जो व्यक्ति दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, मद्रास, केरल, तमिलनाडु, अहमदाबाद, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा असाम इत्यादि प्रदेशों में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।नोवेल कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण सरकार के द्वारा लॉकडाउन व्यवस्था लागू किये जाने से संबंधित कम्पनी में काम ठप हो जाने से खान-पीने इत्यादि के लिए घोर संकट उत्पन्न हो गया।

- Advertisement -

इधर कोरोना वायरस के कहर से ससंकित, डरे, सहमें और आर्थिक बदहाली से जूझते हुए, जो लोग उन प्रांतों से पैदल ही घर वापसी के लिए चल चुके हैं और जो बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं। वे सभी लोग सीधे विधायक पूनम देवी यादव व उनके पटना स्थित कार्यालय से संपर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करावें।

बताते चलें कि बतौर खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए उन सभी राज्यों के संबंधित जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर सूची उपलब्ध कराते हुए पीड़ित मजदूर लोगों की सुरक्षा, खाने-पीने और ठहरने इत्यादि समस्याओं का निदान करने का अनुरोध किया है। इस बाबत विधायक श्रीमती यादव ने बिहार के मुख्य सचिव तथा जिला पदाधिकारी को भी दिया और विधायक द्वारा उनसे भी अनुरोध किया गया है कि सरकारी स्तर से तुरंत बिहार वासियों की समस्या का निदान करावें।

- Advertisement -