अनिश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया
सदर विधायक पूनम देवी यादव ने अपने खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कोविद-19 कोरोना संक्रमण से उत्पन्न वैश्विक महामारी से आमजनों के सुरक्षार्थ जरूरतमंदों को यथा सदर अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों, कर्मचारियों, कोरोना संक्रमण से संक्रमित होंने के संदिग्ध रोगियों व उनके परिजनों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, साबून, डीटोल, हेण्डवाश, स्क्रेनर एवं कीटनाशक छिड़काव सहित दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले लोगों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खगड़िया सदर प्रखण्ड के 18 पंचायतों, खगड़िया नगर परिषद् क्षेत्र के 26 वार्डो तथा मानसी प्रखण्ड के 07 पंचायतों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कुल 25 लाख रूपये खर्च करने हेतु अपना अनुशंसा एवं स्वीकृति की सहमति दी है।
बतौर विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आमजनों को जहां हमारी आवश्यकता हो हमें मोबाईल नंबर व व्हाट्स अप पर सूचना दें। हर संभव मदद करने के लिए कटिबद्ध हैं। यूँ तो हमारी सरकार कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए सभी राशन कार्डधारी परिवार को एक-एक हजार रूपये देने का फैसला ली है, जो राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरण की जाएगी। साथ ही हमारी सरकार ने सभी पेंशन के लाभूकों को तीन महीने की एडवांस पेंशन योजना की राशि देने का व्यवस्था की है। इस पर तेजी से काम चल रही है। विधायक ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न संकट की घड़ी में सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुए स्वयं स्वच्छ, संयमित-सुरक्षित रहने तथा दूसरों को भी ऐसा रखने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।