खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया जिला द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में ऑनलाईन सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार का विधिवत उद्घाटन बिहार प्रांत के संगठन मंत्री डॉ सुग्रीम कुमार, पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अंकित सिंह तथा चौथम इकाई के नगर अध्यक्ष सुधीर मंडल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती तथा विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कुमार शानु ने किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रांत संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार ने कोरोना काल के दौड़ान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए खगड़िया जिले में चल रही विद्यार्थी परिषद की ऑनलाइन सदस्यता अभियान की वास्तविक स्थिति के बारे में चर्चा किया। भरत सिंह जोशी ने खगड़िया जिला के सभी प्रखंडों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन सदस्यता के आँकड़े को बढाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
जिला सदस्यता प्रभारी अनिवेश आनंद ने बताया कि खगड़िया जिला में शिक्षण संस्थानों के बंद रहने के बावजूद कार्यकर्ताओं की कार्यकुशलता के कारण जिले में कुल 850 नये छात्र कार्यकर्ताओं को सदस्यता प्रदान की जा चुकी है।
वही जिला संयोजक कुमार सानू ने जिले में सदस्यता अभियान को प्रभावी रूप से मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संपर्क करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान को मजबूत करने के लिए आवश्यकतानुसार जिला केंद्र से प्रवासी कार्यकर्ताओं की भुमिका तय की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान खगड़िया नगर इकाई का पुनर्गठन भी किया गया। इस वर्ष खगड़िया नगर इकाई हेतू नगर अध्यक्ष के लिए प्रो. ललन कुमार, नगर उपाध्यक्ष हेतू के.डी. सिंह, अभय कुमार, वहीं नगर मंत्री के लिए सन्नी शर्मा, नगर सह् मंत्री के तौड़ पर प्रियंका सिंह, बबलू कुमार चौधरी, अमन पाठक, अभीजीत कुमार, राहुल कुमार तथा कार्यालय मंत्री सौरभ कुमार, सह्मंत्री विकास कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम कुमार, SFD प्रमुख राजीव कुमार गुप्ता, सह प्रमुख शिवू कुमार, SFS प्रमुख प्रशांत कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख के तौड़ पर दिलखुश पासवान, सह प्रमुख राहुल कुमार, खेल प्रमुख संजीत कुमार, प्रशांत कुमार का नाम तय किया गया।
खगड़िया जिला द्वारा आयोजित इस सेमिनार/बैठक में पूर्व नगर मंत्री राजू पासवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह, राहुल कुमार, देव रविशंकर, हरेंद्र प्रसाद वहीं नूतन कार्रयकर्ता के तौर पर आनंद कुमार, नीतीश पासवान, अमन पाठक, राजीव कुमार, अंशू पाठक, बबलू कुमार चौधरी, विक्की कुमार, दीपक कुमार सिंह, रजनीश कुमार, एकलव्य कुमार, विकास कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, शिबू कुमार, संजीव कुमार, प्रशांत यादव, प्रशांत सिंह सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
अनीश चौरसिया
कोशी की आस@खगड़िया