खगड़िया : जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन के बाद हुए गोलीबारी में खगड़िया के आर्मी जवान मोहम्मद जावेद मंगलवार को शहीद हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव खगड़िया पहुँचा। शहीद जवान का पार्थिव शरीर जब पटना एयरपोर्ट पहुँचा तो एयरपोर्ट पर गृह सचिव आमिर सुबहानी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
दिनांक 10 जून को पुंछ सेक्टर में एलओसी पर तैनात मोहम्मद जावेद की मौत, पाकिस्तान की ओर से की जा रही सीज फायर के उल्लंघन के दौरान गोली लगने से हो गई थी। पटना एयरपोर्ट पर शहीद मोहम्मद जावेद का पार्थिव शरीर आते ही माहौल गमगीन हो गया। एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया। पटना से एंबुलेंस से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गाँव खगड़िया लाया गया। शहीद के पैतृक गाँव में अंतिम संस्कार से पूर्व पार्थिव शरीर को पूरे शहर में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए घुमाया गया, अंतिम संस्कार में राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा सम्मिलित हुये। जहाँ राजकीय सम्मान के साथ शहीद मोहम्मद जावेद का अंतिम संस्कार किया गया।
Pic Source- Google Image