उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर जप्त किया 94 कार्टून शराब

0
70
- Advertisement -

खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत परमानंदपुर NH 31 पर सोमवार की रात्रि के 9.30 अपराह्न में बेलोरो पिकअप संख्या BR11GA3441 को अवैध विदेशी शराब 94 कैटुन -कुल 846 लीटर,एक सैमसंग मोबाइल एवं नमक 50 बोरा कुल 1250 किलोग्राम जप्त किया गया।

- Advertisement -

निरीक्षक मद्यनिषेध, समीर कुमार ने कहा चालक राजीव कुमार जिसका ग्राम सरसौनी बिजुलीया जिला पूर्णिया का रहने वाला है। चालक को गाड़ी समेत घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया।तो वहीं चालक द्वारा बताया गया कि प० बंगाल अवस्थित दालकोला से बेगुसराय ले जा रहा था। समीर कुमार ने कहा गिरफ्तार अभियुक्त के मोबाइल का कॉल डिटेल के माध्यम से मुख्य तस्कर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी !

वहीं इस टीम में दिलीप कुमार सिंह अवर निरीक्षक मद्यनिषेध एवं मद्यनिषेध सिपाही, नीरज कुमार, उत्तम कुमार, रौशन कुमार, रंजीत कुमार एवं सैफ बल शामिल थे।अधीक्षक, मद्यनिषेध खगड़िया के दिशा निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई।

अनीश कुमार
कोशी की आस@खगड़िया

- Advertisement -